Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य के दूसरे जिलों में रुके हुए नागरिकों को अपने जिले में लाने की कार्ययोजना बनाने की मांग

अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर लोकडाउन के कारण राजस्थान के ही एक दूसरे जिलों में अटके नागरिकों, व्यापारियों, नौकरी करने वाले लोगों को अपने अपने जिलों में वापस भेजने के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग की है।
   
अग्रवाल ने गहलोत को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि कई महिलायें लोकडाउन से पूर्व पारिवारिक कारणों से अपने पीहर गयी थी अब वो वापस अपने ससुराल आना चाहती है, या कई लोग दूसरे शहरों में व्यापार करने अथवा नौकरी करने हेतु गए हुए थे और अचानक लॉकडाउन लग जाने के कारण वो अपने घरों पर नही पहुंच पा रहे हैं तथा एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के कारण राज्य के ऐसे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
   
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत से मांग की है कि जिस तरह कोटा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व प्रवासी श्रमिकों को अपने अपने जिलों में भिजवाया गया तथा अन्य राज्यों में अटके हुए लोगों को लाने के लिए कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है इसी प्रकार राजस्थान में ही एक दूसरे जिलों में अटके हुए लोगों को अपने अपने गृहजिले में लाने के लिए भी शीघ्रताशीघ्र कार्ययोजना बनाकर ऐसे पीड़ित लोगों को राहत पहुंचायें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ