Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने कोविड-19 कोष में दी सहयोग राशि

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दानदाताओं, संगठनों तथा संस्थानों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए लगातार सहायता राशि प्राप्त हो रही है। मंगलवार तक कोविड-19 राहत कोष में कुल 147.72 करोड़ रूपये की राशि जमा हुई। गहलोत ने संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया हैं।


मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति ने राजस्थान उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों की ओर से मुख्यमंत्री श्री गहलोत को मंगलवार को कोविड-19 राहत कोष के लिए कुल 14 लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक भेजा है। 


ऑटोमोबाइल डीलर्स ने दिया एक करोड़ रूपये से अधिक का सहयोग


oअशोक गहलोत को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 22 रूपये का चेक मंगलवार को भेंट किया गया। इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन आयुक्त रवि जैन, केएस मोटर्स के किशोर सिंह गहलोत सहित अन्य लोग उपस्थित थे। राजस्थान रॉयल्स ने भी राहत कोष में 25 लाख रूपए की सहायता दी है।


मुख्यमंत्री को सोमेन्द्र शर्मा और अर्चना शर्मा नेे रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ सोशल फण्ड की ओर से 3 लाख रूपये, अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी ट्रस्ट, जयपुर की ओर से 1 लाख रूपये, बरकत नगर निवासी चन्द्रकांत मित्तल की ओर से 51 हजार रूपये तथा स्वयं की ओर से 50 हजार रूपये सहित कुल 5 लाख 1 हजार रूपये के चेक भेंट किए। विधायक श्री रामनारायण मीणा के साथ आई छोटी बालिका खनक नेे 51 हजार रूपये का चेक कोविड राहत कोष में दिया। 


नव्या ने कोविड-19 राहत कोष में दी छात्रवृत्ति की राशि


कोरोना महामारी से प्रभावित गरीब लोगों की मदद के लिए जयपुर की छात्रा नव्या भंडारी ने स्कॉलरशिप के रूप में मिली 11 हजार रूपए की राशि कोविड-19 राहत कोष में जमा कराकर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जरूरतमंदों की मदद करने की गहलोत की अपील से प्रभावित होकर तथा माता प्रीति भंडारी की प्रेरणा से, सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाली श्यामनगर द्वितीय निवासी श्री विनय भंडारी की पुत्री मेधावी छात्रा नव्या ने छात्रवृत्ति की राशि राहत कोष में समर्पित की है।


कोविड-19 राहत कोष में जयश्री पेड़ीवाल इन्टरनेशनल स्कूल की ओर से  जयश्री पेड़ीवाल ने 11 लाख रूपये, बब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर की ओर से जयप्रकाश ने 5 लाख रूपये, श्रम राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने 1 लाख रूपये और कुलदीप व्यास ने 51 हजार रूपये की सहायता राशि भेंट की है।


मुख्यमंत्री को महादेव भोमराजका ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने 1 लाख 11 हजार रूपये, कपिल ज्ञानपीठ जयपुर की ओर से 1 लाख 51 हजार रूपये, गुजराती समाज जयपुर की ओर से सचिव कान्तीभाई टी. पटेल ने 51 हजार रूपये, कॉस्मो कॉलोनी विकास समिति, जयपुर के प्रतिनिधियों डी.सी. लीला, बी.के. पारीक, दौलत सिंघवी ने 51-51 हजार रूपये की सहायता राशि भेंट की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ