Ticker

6/recent/ticker-posts

राजावीर का दो दिवसीय कार्यक्रम साधारण रूप से मनाना हुआ प्रारंभ

महंत टहलगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मास्क वितरित किये जायेंगे   अजमेर। आशागंज स्थित मयाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर परिसर में सिन्ध के महान संत स्वामी राजावीर साहिब के दरबार में महन्त स्वामी टहलगिरी गोस्वामी द्वारा अपने परिवार के सदस्यो के साथ सोमवार 27 अप्रेल को राजावीर साहिब की कथा का श्रवण्र साधरण तरीके से किया गया।


महंत टहलगिरी गोस्वामी ने बताया कि राजावीर विकमादित्य महान चक्रवर्ती राजा थे जिनकी कीर्ती विश्व में गाथा के रूप में गाई जाती है। राजावीर साहिब दरबार के प्रवक्ता एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महंत टहलगिरी गोस्वामी द्वारा सुबह एवं शाम राजावीर साहिब एवं दुर्गा माता के भजन एवं गीत सुनाये एवं राजावीर साहिब की आरती पंजडे और भजनो सहित राजावीर का पूजन आरती सम्पन्न करवाई गई और राजावीर साहिब की कथा का श्रवण करवाया गया जिसका समापन मंगलवार को होगा।इस अवसर पर चिन्हित जरूरतमन्द परिवारो को रसद सामग्री एवं मास्क निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर महन्त टहलगिरी गोस्वामी के परिवार के सदस्यों रेखा गोस्वामी, प्रकाश भगत, कविता गोस्वामी, भारती गोस्वामी सहित अन्य द्वारा पूजन महाआरती एवं परिवार के सदस्यो द्वारा सामाजिक दूरियां बनाकर नाचकर झूमकर मनाया गया।      


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ