Ticker

6/recent/ticker-posts

पृथ्वी के समस्त जीवो का बचाव एवं संसाधनो का दोहन रोकना होगा : सर्वधर्म समिति

अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर की सर्वधर्म समिति के महासचि रमेश लालवानी ने बताया है कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर समस्त मानवो का आहवान किया है कि चौरासी लाख योनियो में मानव ही सबसे ज्यादा बुद्विमान जीव है और उसका दायित्व है कि अन्य जीवों एवं प्राकृतिक संसाधनो का दोहन रोके अन्यथा प्रकृति का प्रकोप झेलना पड़ेगा।  विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु किये गये लॉक डाउन के अन्तर्गत। जन सेवा समिति के द्वारा भयंकर गर्मी प्रारम्भ हो चुकी है। इसलिए पक्षियो एवं पशुओ के दाने चारे पानी की व्यवस्था के साथ साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्राकृतिक संसाधनो का दोहन भी अपने अपने स्तर पर रोकने का प्रयास करें। जन सेवा समिति के सर्वधर्म प्रतिनिधियो ने ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कॉलोनी रजिस्टर्ड चन्द्रवरदाई नगर क्षेत्र में कॉलोनी के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी के नेतृत्व में रामाजिक दूरियां बनाकर पौधारोपण कर सबको प्रेरित किया गया। जैन धम्र के राजीव जैन ने कहा महावीर स्वामी ने जीओ और जीने दो का सिद्वान्त सिखया है। सरदार बलबीर सिंह ने गुरूनानक का संदेश अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे एक नूर ते सब जग उपजिया कौन भले कौन मन्दे अर्थात सब एक परमात्मा द्वारा बनाया हुआ हैं बताया। 


समिति के दिलीप सिंह राठौड, बद्धरूद्दीन कुरेशी ने, अशोक बुन्देल, फॉदर हीरालाल मैसी, किशोर विधानी, ब्रिजेश गोयल, कपिल शर्मा, उषा जैन, तरूण लालवानी, कृष्णा शर्मा, गोविन्द लालवानी, राजेश झूरानी, सुरेश तम्बोली, मानमल गोयल, पण्डित दिनेश शर्मा, किशन सिंह राव, दिलीप सामनानी तथा अन्य ने विश्व पृथ्वी दिवस पर छोटे छोटे जीवो के संरक्षण की अपील की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ