Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रवासी व्यक्तियों को ई-मित्र के माध्यम से करना होगा आवेदन

जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी, दूसरे राज्यों से आने व जाने वालो के लिए की जा रही व्यवस्था
प्रभारी सचिव देथा ने की तैयारियों की समीक्षा
अजमेर। राज्य सरकार के निर्देश के बाद अजमेर जिला प्रशासन ने दूसरे प्रदेशों से आने वाले व जाने वाले प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों के आवागमन की तैयारियां शुरू कर दी है। ऎसे सभी व्यक्तियों को राज्य सरकार की ई-मित्र वेबसाईट पर कोविड 19 लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर माईग्रेंट लिंक पर  आवेदन करना होगा। यह आवेदन ई-मित्र केन्द्र, लेपटॉप, डेस्कटॉप एवं मोबाईल पर वेबसाईट को खोलकर किया जा सकता है। बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी आवागमन की अनुमति नहीं मिलेगी।
     
जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन और आवागमन को लेकर पूरी तैयारी जल्द कर ली जाए। किसी भी व्यक्ति को बिना रजिस्ट्रेशन एवं अन्य औपचारिकताओं के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। संभागीय आयुक्त एल.एन. मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया, जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 
     
देथा ने बताया कि प्रवासी व्यक्तियों का आवागमन हम सब के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए हम पूरी तैयारी करे। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी प्रवासी बगैर रजिस्ट्रेशन के आवागमन नहीं कर सकेगा।  अजमेर जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूची ग्राम पंचायतवार अपडेट रहे। इसके साथ ही यह भी तय करना है कि महामारीग्रस्त इलाकों में किसी को आने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रशासन सुनिश्चित करे कि अजमेर जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग और क्वारेंटाइन की व्यवस्था पूरी हो। उसे होम क्वारेंटाइन करना हो, गांव के बाहर सार्वजनिक भवनों में क्वारेंटाइन करना हो या अस्पताल में भर्ती करवाना हो पूरी जानकारी उपलब्ध रहे। इसी तरह अजमेर से जाने वाले व्यक्तियों को भी स्क्रीनिंग करानी है। किसी भी तरह कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी।
     
प्रभारी सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में चिकित्सा सुविधा और जांच में बढोतरी, लीसा मॉडल की पालना, स्वीकृत क्षेत्रों में उद्योगों को शुरू कराना, श्रमिकों व कार्मिकों के पास आदि की व्यवस्था तथा विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। संभागीय आयुक्त एल.एन.मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्री हवा सिंह घुमरिया ने भी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी किए।
     
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने अजमेर जिले में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बैठक में जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ