Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रवासी श्रमिकों के आवागमन की पूरी तैयारी रखें सभी कलेक्टर : मीणा

संभागीय आयुक्त ने लॉकडाउन, मेडिकल सुविधा, कर्फ्यू एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की
अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर जिलों के हालात का लिया जायजा
     
अजमेर। संभागीय आयुक्त  एल.एन.मीणा ने अजमेर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में दूसरे राज्यों में जाने वाले एवं बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के आवागमन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी रखे। संभाग में बड़ी संख्या में श्रमिकों का आगमन हो सकता है, ऎसे में उन्हें क्वारेंटाइन रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। इसी तरह कोरोना महामारी से बचाव एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन, कर्फ्यू क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा चिकित्सा सुविधाओं को भी अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं।
     
संभागीय आयुक्त एल.एन. मीणा ने सोमवार को संभाग के चारों जिलों से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर जिलों के कलक्टरों से फोन पर बातचीत कर लॉकडाउन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अजमेर संभाग में बडी संख्या में दूसरे राज्यों में काम कर रहे श्रमिकों का आवागमन हो सकता है। ऎसे ही काफी श्रमिक बाहर भी जाएंगे। श्रमिकों के आवागमन के लिए राज्य सरकार द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसकी पालना सुनिश्चित की जाए।
     
मीणा ने बताया कि सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए है कि उनके जिले में जहां भी कर्फ्यू एवं लॉकडाउन की स्थिति है, वहां पर सभी नियमों की सख्ती से पालना हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि कर्फ्यूग्रस्त एवं लॉकडाउन से संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सभी तरह की आपूर्ति सुचारू रहे। आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।  रमजान का महीना है, प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि रोजेदारों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो।
     
उन्होंने बताया कि सभी जिला कलेक्टरों को कहा गया है कि कोरोना महामारी से बचाव एवं संक्रमण रोकने के लिए चिकित्सा की दृष्टि से सभी उपाय प्रतिदिन आवश्यक रूप से किए जाएं। कोरोना पॉजीटिव एवं क्वारेंटाइन से संबंधित मामलों में मेडिकल गाइडलाइन की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है, सभी जिलों में बिजली व पानी की आपूर्ति भी निश्चित रखी जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ