Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन ने जांची जिले में वितरित होने वाले भोजन की गुणवत्ता

अजमेर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान गरीब, निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच शुक्रवार को प्रशासन द्वारा की गई। सभी स्थानों पर संतोषप्रद व्यवस्था पाई गई।
     
भोजन वितरण प्रकोष्ठ के प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर वितरित होने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची गई। बिजयनगर तहसील कार्यालय में श्री आशीष झा द्वारा 200 तथा बिजयनगर नगर पालिका में भामाशाहों के सहयोग से 4 हजार 400 भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। यहां पर  कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य तथा कार्यस्थल की हाईजेनिक व सैनेटरी की स्थिति संतोषजनक पायी गई। खाद्य सामग्री तैयार करने एवं वितरण करने वाले व्यक्तियों को दस्ताने, मास्क, कैप पहनने तथा सैनेटाईजर अथवा साबुन से बार बार हाथ धौने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ