Ticker

6/recent/ticker-posts

पेंटिंग के जरिए कोरोना को हराने का संदेश

पेंटर जी. लाल ने त्रिमूर्ति चौराहा पर लोेगों को किया जागरूक
स्टे होम सेफ होम का दिया संदेश
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शाहपुरा के पेंटर जी लाल ने अनूठा तरीका निकाला है। उसने कोरोना वायरस के बचाव के पेटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया। शहर के त्रिमूर्ति चौराहा पर कोरोना वायरस से बचाव व सफाई के लिए जागरूकता देने वाली पेंटिंग बनाई। पेंटर का कहना है कि वे पेंटिंग के माघ्यम से लोगों को इस वायरस से कैसे बचे। खुद जागरूक हों और दूसरों को जागरूक करें। इसी बात का संदेश दिया। पेंटिंग में सतर्कता ही बचाव का इलाज है, इस बात का भी संदेश दिया। उन्होंने संदेश दिया कि स्टे होम सेफ होम ही बचाव है। चित्र में एक ओर कोरोना वाइरस और दूसरी और मास्क है। इसमें बताया गया है कि अगर कोरोना को हराना है तो मास्क लगाना और एक-दूसरे से दूरी बनाना जरूरी है।


पेंटर का कहना है कि इस प्रकार की पेंटिंग से लोगों को न केवल जागरूक करने का प्रयास करते हैं बल्कि पेंटिंग के लिए लोगों को आकर्षित करते हैं। यह कला है, और इसे जीवित रखने के लिए युवाओं को भी आगे आना चाहिए। चित्र में एक ओर कोरोना वाइरस और दूसरी और मास्क है। इसमें बताया गया है कि अगर कोरोना को हराना है तो मास्क लगाना और एक-दूसरे से दूरी बनाना जरूरी है। वे इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जागरूक कर रहे हैं। पेंटर ने बताया-मैंने मैने चित्र के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि कोरोना बहुत गंभीर रोग है। इसे दूर करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। बाहर जाना आवश्यक हो तो निकलते समय मास्क जरूर पहनें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ