Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने 100 परिवारों के लिए राशन सामग्री दी

शाहपुराएसडीएम को सोंपी यह सामग्री, जरूरतमंद परिवारों को बांटी जायेगी


शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा तालुका विधिक सेवा समिति व अभिभाषक संस्था के तत्वावधान में आज कोरोना कोविड-19 महामारी के दौरान लोकडाउन में राशन सामग्री की किल्लत से जूझ रहे गरीब एवं वंचित परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाने के लिए शाहपुरा के न्यायाधीशगणों एवं अधिवक्ताओं द्वारा 100 राशन की खाद्य सामग्री पैकेट उपखंड मजिस्ट्रेट श्वेता चैहान को सुपुर्द कियेे। 
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश व  अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष चावंड सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, वरिष्ठ अधिवक्ता गण जयंत ओझा, त्रिलोकचंद नौलखा, दुर्गालाल राजौरा, प्रणवीर सिंह चैहान, अनिल शर्मा, गौरव पालीवाल, राजकीय अधिवक्ता हितेष शर्मा सहित सभी अधिवक्ता गणो ने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए यह सामग्री उपखंड मजिस्ट्रेट को सोंपी। लोकडाउन की इस स्थिति में सभी न्यायिक अधिकारी गण व अधिवक्ता गण ने सहयोग राशि एकत्रित की है। प्रशासन को दिए गए राशन सामग्री के 100 पैकेट के अलावा भी अभिभाषक संस्था द्वारा उन गरीब लोगों तक भी राशन सामग्री के 50 पैकेट पहुचाये गये जो अब तक किन्ही कारणों से प्रशासन के नजर में नही आ पाए थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ