Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी विद्यालयों की फीस 3 माह के लिए स्थगित

लॉकडाउन अवधि पूर्ण होने के पश्चात गैर सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी टीसी चाहता है तो पूर्व सत्र 2019-20 तक का शुल्क जमा करके अदेय प्रमाण पत्र प्राप्ति उपरांत टीसी ले सकेंगे
अजमेर। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त समस्त गैर सरकारी विद्यालयों में फीस स्थगित की गई है।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयों मेें अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से 15 मार्च के बाद बकाया शुल्क, फीस तथा अग्रिम फीस के भुगतान को आगामी 3 माह के लिए स्थगित किया गया है। इस अवधि में शुल्क जमा नहीं कराने की स्थिति में किसी भी विद्यार्थी का नाम नहीं काटा जाएगा। वर्तमान गैर सरकारी विद्यालय में अध्ययन निरंतर जारी रखने की स्थिति में वर्तमान सत्र 2020-21 का स्थगित शुल्क स्थगन अवधि के दौरान जमा करवा सकेंगे। लॉकडाउन अवधि पूर्ण होने के पश्चात यदि गैर सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी विद्यालय में अध्ययन के लिए टीसी चाहता है तो पूर्व सत्र 2019-20 तक का शुल्क जमा करके अदेय प्रमाण पत्र प्राप्ति उपरांत टीसी ले सकेंगे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ