Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी स्कूलों को फीस माफ करने के आदेश दे राज्य सरकार : देवनानी

अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में संचालित सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्धित निजी विद्यालयों को अप्रेल से जून तक 3 माह की स्कूल फीस माफ करने के आदेश राज्य सरकार को तत्काल जारी करने चाहिए। 


पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने कहा कि राज्य में संचालित समस्त विद्यालय चाहे वे राजस्थान बोर्ड के हो चाहे केन्द्रीय बोर्ड से सम्बद्धित हो सभी शिक्षण संस्थाओं पर फीस का नियंत्रण राज्य सरकार का ही होता है सीबीएसई तो केवल एफिलेशन बाॅडी है। 


देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर के कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश की निजी स्कूलों से फीस माफ कराने की मांग की है जो कि हास्यास्पद है जबकि उन्हें पहले नियमों की जानकारी करनी चाहिए। देवनानी ने कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष जैन इस मामले में वास्तव में गंभीर है तो उन्हें प्रदेश के शिक्षा मंत्री जो कि उनकी पार्टी के ही है उनसे यह आदेश जारी करवाना चाहिए कि निजी विद्यालय 3 माह की फीस माफ करे। देवनानी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से यह मांग वे पूर्व में ही कर चुके है परन्तु सरकार ने फीस माफ करने के स्थान पर स्थगित किये जाने के आदेश जारी किये है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ