Ticker

6/recent/ticker-posts

नर सेवा नारायण सेवा को लेकर जयगुरुदेव संगत की अनूठी सेवा

जहाजपुर में दो हजार से ज्यादा भोजन पैकेट दे रहे है लोगों को
संक्रमण से बचाव के लिए सब्जी काटने व आटा गूंथने की लायी है मशीन 
भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में जयगुरुदेव संगत के स्वयंसेवक लोक डाउन के दौरान क्षेत्र में अनूठी सेवा कर रहे है। स्वयंसेवक अपना घर परिवार छोड़कर क्षेत्र के जरूरतमंदों को दोनो समय भोजन के पैकेट पहुंचाने का पुनित कार्य कर रहे है। लोक डाउन के प्रथम चरण में सभी स्वंयसेवकों की सेवा भावना को देख कर अब प्रशासन के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उनको खुलकर सहयोग कर रहे है जिसका लाभ जहाजपुर नगर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को मिलने लगा है। 


संगत के जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण देश में लगाये गये लोक डाउन के प्रथम पांच दिनों में संगत के कार्यकर्ताओं ने अपने जहाजपुर में शाहपुरा रोड स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में जमा हुए तो भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित करने की योजना बनायी। बाद में स्वयंसेवकों ने अपने स्तर पर सामग्री जुटाकर पैकेट बनाकर बस्तियों में वितरित किया।


अब पैकेट सेवा को देखकर प्रशासन के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे है। आज उपखंड प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में जहाजपुर में सुबह व शाम को 2200 भोजन पैकेट वितरित किये गये। बाकायदा उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने भी गत दिवस शाहपुरा रोड स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम पहुंच कर न केवल वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की बल्कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी वहां नियमित रूप से पहुंच कर सुपरवीजन करने को कहा। उपखंड अधिकारी ने स्वयं का जन्मदिन होने से 5100 रू सहयोग राशि भी संगत को भेंट की। इस कारण यहां भोजन निर्माण कार्य प्रशासन के प्रोटोकाल व मेडीकल टीम के सुपरवीजन में हो रहा है।
जयगुरुदेव संगत जहाजपुर के तहसील अध्यक्ष घनश्याम शर्मा कि अब भोजन के पैकेट की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण तथा संक्रमण से बचाव के लिए आज आटा गुथने और सब्जी काटने के लिए जय गुरुदेव आश्रम में मशीनें मंगवा कर आज उनके सहयोग से कार्य प्रारंभ किया है। इससे कोरोना लोक डाउन प्रभावितों के लिए बन रहे है खाने में मिलेगी मदद। उन्होंने बताया कि मथुरा के परम् सन्त परम् पूज्य बाबा जयगुरुदेव महाराज श्रद्धेय पंकज महाराज के आदेश व निर्देश अनुसार कोरोना महामारी में स्वच्छता रखने व संक्रमण का खतरा नहीं रहे एवं साफ-सफाई से कार्य हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सोनी ने बताया कि आटा गूंथने की मशीन में 5 मिनट में 20 किलो आटा तैयार किया जा सकता है व सब्जी काटने की मशीन मे एक घण्टे में 3 क्विंटल सब्जी काटी जा सकती हैं।  


इस सेवा कार्य में यहां जयगुरुदेव संगत भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी, जयगुरुदेव संगत जहाजपुर के तहसील अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, जयगुरुदेव संगत भीलवाड़ा के महामंत्री दुर्गेश सोनी, प्रचार मंत्री भीलवाड़ा सुगन जाट (बावड़ी) व व्यवस्थापक बंशीलाल  सैन (धौड़) की अगुवाई में बाल किशन सोनी, बालू खटीक, दुर्गेश सोनी, नंदलाल खटीक, ओम प्रकाश सोनी, बंसीलाल सेन, अशोक मीणा शाहपुरा, सुरेश टांक सेवाएं दे रहे है। यह सेवा पिछले 20 दिनों से अनवरत चल रही है। आज ग्राम खजूरी में लगभग 150 पैकेट बांटे गये। कुल मिलाकर संगत की सेवाओं की सर्वत्र सराहना हो रही है तथा अब हर कोई सेवा करने वाला तथा जरूरतमंदों की सेवा का भाव मन में रखने वाला संगत का सहयोग करता दिख रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ