Ticker

6/recent/ticker-posts

मजदूरों व जरूरतमंद के लिए देवनानी ने स्वीकृत किये 20 लाख

प्रशासन विधायक कोष की राशि से उपलब्ध कराएंगे राशन सामग्री
लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में कोई गरीब नहीं रहे भूखा
इससे पूर्व राशन सामग्री हेतु स्वीकृत किये थे 15 लाख 
लाॅकडाउन से उत्पन्न हालातों से निपटने के लिए अब तक कुल 41 लाख विधायक कोष से स्वीकृत


अजमेर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने अपने विधायक कोष से 20 लाख की राशि क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों, जरूरतमंद लोगों तथा लाॅकडाउन से प्रभावित व्यक्तियों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत की है। 


देवनानी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न महा-आपदा व लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाये जाने से प्रभावित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों व अन्य अभावग्रस्त व्यक्तियों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 20 लाख रूपये की अभिशंषा उनके विधायक कोष से की गई है। इससे पूर्व भी उनके विधायक कोष से 15 लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे जिससे क्षेत्र के 3312 जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री के किट उपलब्ध कराये गये जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलों खाद्य तेल, 100ग्राम मिर्ची व हल्दी पाउडर तथा 1 किलों नमक शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में यह राशन सामग्री नगर निगम द्वारा वार्डवार वितरित की गई तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत समिति द्वारा राशन सामग्री वितरित की गई। 


देवनानी ने कहा कि उनका व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस बात का पूरा प्रयास कर रहे है कि लाॅकडाउन के चलते क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे। 


कोरोना से लड़ने के लिए अब तक 41 लाख स्वीकृत
देवनानी ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न हालातों से निपटने के लिए  उनके विधायक कोष से 41 लाख रूपये स्वीकृत किये जा चुके है। पूर्व में 5 लाख रूपये की स्वीकृति क्षेत्र के अस्पतालों में जांच, परीक्षण एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं व सामग्री क्रय हेतु तथा 1 लाख की राशि से कोरोना फाईटर व सेवाकार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत किये गये थ। इसके अतिरिक्त 15 लाख रूपये क्षेत्र में गरीब लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत किये गये थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ