Ticker

6/recent/ticker-posts

माहेश्वरी समाज ने दी 51 हजार रू की राशन सामग्री, बिड़ला ने दिये 300 मास्क 

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के क्रम में आज माहेश्वरी समाज की ओर से लगभग 51 हजार रू की राशन सामग्री उपखंड प्रशासन को मुहैया कराया गया है। इसी प्रकार 300 मास्क रामपाल बिड़ला की तरफ से भी मुहैया कराये गये है। 


माहेश्वरी समाज, शाहपुरा की ओर से 51,000 रुपये की राशन खाद्य सामग्री शाहपुरा में जरूरतमंद परिवारों के लिए आज उपलब्ध करायी गयी हैं माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राम प्रसन्न लाहोटी और मंत्री मनोज बेली व प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मुंदडा ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों के लिए माहेश्वरी समाज आगे भी हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण आज दी गई सामग्री में 100 बैग आटा (एक बैग 10किलो का), 100 किलो चावल, 100 किलो चना दाल, 50 किलो बेसन, 100 लीटर तेल, 100 किलो नमक, 10 किलो धनिया पिसा हुआ, 10 किलो जीरा, 25 किलो मिर्ची, 20 किलो हल्दी दी गई है। माहेश्वरी समाज ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर और भी सहायता दी जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ