Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन : राशन और कालाबाजारी के मामलों में इन अधिकारियों से करें संपर्क

अजमेर। जिले में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान आमजन को पर्याप्त आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन मुस्तैद है। इसके लिए रसद विभाग के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। आमजन अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार इनके मोबाईल पर सम्पर्क कर सकते हैं।
     
जिला रसद अधिकारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति तक पर्याप्त राशन सामग्री की पहुंच सुनिश्चित की गई है। साथ ही कालाबाजारी एवं जमाखोरी रोकने के लिए भी प्रशासन समस्त स्तरों पर प्रयासरत है। राशन सामग्री की उपलब्धता एवं कालाबाजारी की रोकथाम के लिए जिला स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्तर भी अधिकारियों को पाबंद किया गया है। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार  व नायब तहसीलदार को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैें। साथ ही रसद विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क कर नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
     
उन्होंने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी नीरज कुमार जैन (9413379078) को उपखण्ड नसीराबाद, अजमेर नगर निगम का वार्ड संख्या 41 से 47 तथा मिड डे मील, अब्दुल सादिक (9414450395) को उपखण्ड केकडी, सरवाड़ एवं अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 21 से 30, भावना दयाल (9462512352) को मसूदा, ब्यावर एवं टॉडगढ की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है।
     
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रवर्तन निरीक्षक भागचन्द गुर्जर (9828356427) को पीसांगन, अंकुश अग्रवाल (9269084677) को रूपनगढ, साक्षी कस्वां (9828086205) को पुष्कर, सुरेन्द्र भारती (9983302920) को तहसील अरांई, खान मोहम्मद खां (9602409465) को भिनाय, कृष्ण कुमार बांयला (9636304628) को नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 10 तथा 31 से 40, श्री योगेश मिश्रा (9587692333) को उपखण्ड किशनगढ, आयुष वशिष्ठ (9530455202) को तहसील मसूदा, शीला बेनीवाल (9116039323) को तहसील किशनगढ़, हिमानी पीपलीवाल (9549506034) को तहसील सरवाड, अंकिता जैन (7230824440) को पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण एवं पीसांगन तथा राहुल भावेरिया (9887235665) को नगर निगम के वार्ड संख्या 11 से 20 के क्षेत्र में समस्या समाधान एवं मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ