Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन : पानी की आपूर्ति सुचारू रखने की मांग की 

सरकार द्वारा बार बार साबुन से हाथ धोने के दिए जा रहे है निर्देश 
अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर की सर्वधर्म समिति के पदाधिकारियों द्वारा विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु किये गये लॉकडाउन के अन्तर्गत पानी की आपर्ति की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है।


जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त नागरिकों को बार बार हाथो को साबुन से धोने के निर्देश प्रदान किये जा रहे है और बताया कि भयंकर गर्मी प्रारम्भ हो चुकी है साथ ही पानी की आपूर्ति 40 से 45 मिनट ही की जाती है तथा बहुत ही कम दबा से आपर्ति की जाती है जो कि बहुत ही कम समय होता है।


जन सेवा समिति के संरक्षक मोहन लाल शर्मा ने बताया कि बीसलपुर में उचित मात्रा में पानी उपलब्ध है इसलिए पानी की आपूर्ति का समय बढ़ाकर उचित दबाव से आपर्ति की जानी चाहिये। राजीव जैन निराला ने कहा है कि भंयकर गर्मी में  पानी की किल्लत होने पर लोगो को मजबूरन धरो से निकलना पड़ सकता है। जन सेवा समिति के सर्वधर्म प्रतिनिधियो ने कहा है कि लॉकडाउन का पालन सही तरह से करवाने हेतु पीने के पानी की आपूर्ति को समय रहते सुचारू प्रबंध करवाने की आवश्यकता है। 


समिति के दिलीप सिंह राठौड, नितनसिंह, सरदार बलबीर सिंह, बद्धरूद्दीन कुरेशी, अशोक बुन्देल, फॉदर हीरालाल मैसी, सरदार सुरेन्द्र सिंह, अनवर हुसैन धोसी, शराफत हुसैन धोसी, सागर मीणा, रमेश लालवानी, ब्रिजेश गोयल, कपिल शर्मा, शहनाज खान, उषा जैन, तरूण लालवानी, पुखराज जंगम, कृष्णा शर्मा, राजेश गुवालानी, गोविन्द लालवानी, शिवराम मीणा, पुखराज आनन्दकर, सुरेश तम्बोली, मानमल गोयल, पुखराज जंगम, पण्डित दिनेश शर्मा, किशन सिंह राव, दिलीप सामनानी तथा अन्य ने जिला प्रशासन से पानी की आपर्ति के सुचारू प्रबंध करने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ