Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन : क्वारेंटाइन सेन्टर एवं शेल्टर होम के भोजन की हुई जांच

अजमेर। जिले में कोरोना महामारी के दौरान संचालित क्वारेंटाइन सेन्टर एवं शेल्टर होम में उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की मंगलवार को जांच की गई।
     
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि क्वारेंटाइन सेन्टर एवं शेल्टर होम में रखे गए व्यक्तियों के लिए प्रशासन एवं भामाशाहों द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस भोजन की गुणवता के बारे में समय- समय पर जांच की जाती है। मंगलवार को पुष्कर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाला रावतों की ढाणी में राज एक्सपोर्ट के राजेन्द्र चौधरी द्वारा 24, राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय नया बस स्टैण्ड में 58, वैष्णव धर्मशाला भट्ट बावडी में गुलाबदास मठ एवं नागा बाबा ट्रस्ट द्वारा 91, किशनगढ के खाण्डल धर्मशाला में गौतम व्यास द्वारा 43, बिडला इन्टरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद के माणक चन्द वैष्णव द्वारा 238, अजमेर के अपना घर मूक बघिर विद्यालय में 55 तथा महिला छात्रावास में 158 व्यक्तियों के लिए भोजन सामग्री तैयार हो रही है। जांच के उपरान्त तैयार भोजन सुरक्षित एवं पौष्टिक पाया गया।
     
इसी प्रकार किशनगढ के मार्बल सिटी अस्पताल के पीछे बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा 500 तथा आनन्दम गुलकंद फैक्ट्री पुष्कर के श्री आनन्द प्रकाश अरोडा द्वारा 160 व्यक्तियों का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन स्थानों पर कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य तथा कार्यस्थल की स्थिति संतोषप्रद एवं हाईजैनिक पायी गयी। खाद्य सामग्री तैयार करने एवं वितरण करने वाले व्यक्तियों को दस्ताने, मास्क तथा कैप पहनने, साबुन अथवा सैनेटाइजर से बार-बार हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ