व्यापारिक महासंघ ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा एवं जिला प्रशासन से की मांग अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने अजमेर शहर के बाजारों के सम्बंध में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में एक तरफा निर्णय नहीं लेकर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो से वार्ता करके अथवा उनका पक्ष सुनकर ही कोई निर्णय लेने की बात कही है।
श्री अजमेर वयापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एवं जिला प्रशासन के संबोधित अधिकारियो से मांग की है कि अजमेर के बाजारो से सम्बंधित निर्णय लेने से पूर्व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, मानमल गोयल, अनूप कुवेरा, सुरेश तम्बोली, राजीव निराला जैन, विनय चैनानी, सम्पत कोठारी, बालेश गोहिल, राजेन्द्र मूरजानी, राजेन्द्र निर्वाण, कमल अभिचन्दानी, राजेश गोयल, भागचन्द दौलतानी, रणवीर सैनी, सरदार दिलीप सिंह, दिलीप सामनानी, किशोर विधानी, रमेश चेलानी, अशोक दुल्हानी मामा, ओम प्रकाश टांक, किशोर टेकवानी सहित अन्य को आमंत्रित करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ