अजमेर। कोरोना महामारी के कारण संचालित विभिन्न क्वारेंटाइन सेन्टरों एवं शेल्टर होम में उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की जांच गुरूवार को की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा जांच करने पर भोजन सुरक्षित, पौष्टिक एवं संतोषप्रद पाया गया। इस दल में रमेश चन्द सैनी, राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अजय मोयल शामिल थे।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि संस्कृति स्कूल के सीताराम गोयल द्वारा एक हजार 674 व्यक्तियों का भोजन बनवाया जा रहा है। इस भोजन को विभिन्न स्थानों पर संचालित क्वारेंटाइन सेंटरों एवं शेल्टर होम को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस भोजन की गुणवता के संबंध में गुरूवार को जांच की गई। जांच के उपरांत भोजन की गुणवता उपयुक्त, सुरक्षित, पौष्टिक एवं संतोषप्रद पायी गयी। यहां से क्वारेंटाइन सेन्टर ख्वाजा मॉडल स्कूल के लिए 74, राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए 80, आयुर्वेद भवन एमडीएस चौराहा के लिए 50 तथा होटर पैराडिजो के लिए 15 व्यक्तियों का भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस भोजन में सब्जी, दाल, चपाती एवं चावल दोनों समय उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इनके द्वारा संस्कृति स्कूल में एक हजार 555 व्यक्तियों को भी भोजन प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दरगाह बाजार अंदरकोट में 84 पट्टी काठावाला लोहार युवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा भी एक हजार 200 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यहां जांच के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग पालना करने के निर्देश प्रदान किए गए।
0 टिप्पणियाँ