Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र की प्राईवेट डिसपेंसरी खुलवाई जाए : देवनानी

प्रभारी सचिव देथा से किया आग्रह, निजी चिकित्सकों से करें वार्ता
सामान्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा ईलाज
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संचालित प्राईवेट डिसपेंसरी को खुलवाये जाने की आवश्यकता बताई है जहां पर सामान्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को पूर्व की भांति क्षेत्र के प्राईवेट चिकित्सकों से उपचार प्राप्त हो सके।


देवनानी ने इस सम्बंध में जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा से आग्रह किया कि वे अजमेर में प्राईवेट डिसपेंसरी संचालित करने वाले चिकित्सकों को बुलाकर वार्ता करे तथा उनकी कोई समस्या हो तो उनका समाधान कराते हुए सभी निजी डिसपेंसरी को खुलवाया जाऐ जिससे क्षेत्र के लोगों को उन प्राईवेट चिकित्सकों से ईलाज मिल सके जिनसे वे पहले ईलाज करवाते रहे है।  


देवनानी ने बताया कि अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों पर प्राईवेट डिसपेंसरी संचालित होती है जहां बड़ी संख्या में लोग ईलाज के लिए पहुंचते थे परन्तु वर्तमान में उनमें से अधिकांश डिसपेंसरी बन्द है। उन्होंने कहा कि निजी डिसपेंसरी के बन्द होने से सामान्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बहुत परेशानी हो रही है। प्रशासन को जल्द ही निजी चिकित्सकों से वार्ता कर उनसे उनकी डिसपेंसरी खुलवानी चाहिए जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ