Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड 19 महामारी : "मुहीम कोई भूखा ना सोए"

अजमेर। रूट्स संस्थान और राधे प्रेम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर में लगातार  कोविड 19 महामारी से बनी विकट परिस्थिति में ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर तथा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमदों को भोजन व सूखी भोजन सामग्री चिन्हित परिवारों को उपलब्ध करवाई जा रही है। संस्थान के अनुसार 24 मार्च से 1 अप्रैल तक लगभग 350 परिवारों को भोजन बना कर वितरित किया गया। उसके पश्चात संस्थान द्वारा लगभग 200 परिवारों को लगातार सूखी भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सुखी भोजन सामग्री में संस्थान द्वारा आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, आलू, प्याज, नमक, हरी सब्जियां, आदि उपलब्ध करवाई जा रही है। अजमेर जिले के पंचशील में गणेश गुवाडी, ईदगाह, रातीडांग, माकड़वाली चौराहा, मदारपुरा, लोहागल, चाचियावास रोड पर अंसल अपार्टमेंट में फंसे हुए बिहार व मध्य प्रदेश के मजदूरों व अन्य जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। दोनों संस्थानों के समस्त सदस्यों द्वारा लगातार इस मुहीम को अंजाम दिया जा रहा है। 


इस मुहीम में रूट्स संस्थान के अध्यक्ष रिंकू सिंह रावत, राधे प्रेम चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील पोरवाल तथा दोनों संस्थानों के सदस्य जिसमें शराफत खान, सुभाष पोरवाल, राकेश पोरवाल, सूरज जाजू, सुरेश कौशिक, अनीता शुक्ला, पुनीत मेहता, संतोष राठौड़, रजत अग्रवाल, जय रंगनानी, संजय, नरपत सिंह राठौर, ओम सिंह खंगारोत आदि सदस्य इस मुहीम में संस्था को सहयोग कर रहे है। आमजन से अपील है कि जो सक्षम है वो इस मुहीम में आगे आए। क्योंकि मदद देने वाले हाथ हमेशा दुआ देने वाले हाथो से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ