Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया काढ़े का वितरण

अजमेर। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए तैनात समस्त व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है।


उप निदेशक डॉ. विनायक कुमार शर्मा ने  बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा वर्तमान मे देश एवं प्रदेश में फैल रहे कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं जांच कार्य, डोर टू डोर सर्वे  कार्य मे लगे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुष विभाग के कर्मियो के साथ  पुलिस विभाग, नगर निगम अजमेर के सफाई कार्मिको, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि  के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता के वृद्धि के लिए आयुर्वेदिक औषधि से निर्मित काढ़े का वितरण विगत तीन दिवस से अजमेर शहर के जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, उपखंड अधिकारी अजमेर के कार्यालय मे  किया जा रहा है ।


उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग की निदेशक सीमा शर्मा, अतिरिक्त निदेशक आनन्द कुमार शर्मा द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशो के अनुसार आयुर्वेद रसायन शाला अजमेर के व्यवस्थापक डॉ. अखिलानन्द दीक्षित के माध्यम से  सूखा क्वाथ प्राप्त करने के पश्चात सहायक निदेशक श्री बाबूलाल कुमावत के निर्देशन मे  धनेश चन्द भाट, सुरेश कंवर, देवेन्द्र सिंह राणावत, जितेन्द्र सैनी की टीम का गठन कर कायड चौराहा स्थित  उप निदेशक आयुर्वेद विभाग कार्यालय पर रात दिन एक कर क्वाथ के पैकेट तैयार करवाये जा रहे है ।


उप निदेशक के अनुसार अजमेर जिले के विभिन्न उपखंड कार्यालयो द्वारा  इस कार्य में नियुक्त किये गये कोरोना वारियर्स को अधिक से अधिक मात्रा में काढ़े के पैकेट उपलब्ध करवाने हेतु कार्यालय परिसर मे काढ़े के पैकेट तैयार करवाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । शर्मा के अनुसार काढ़े के प्रत्येक पैकेट पर काढ़े निर्माण की विधि एवं सेवन के बारे में जानकारी भी दी जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ