Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस : रेलवे ने पार्सल स्पेशल रेल सेवाओं का किया विस्तार

अजमेर। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु बान्द्रा व टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार  किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। 


गाड़ी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 17, 20, 2224 अप्रैल तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 26, 28, 30 अप्रैल व 02 मई तक कर दी गई है। 


इसी प्रकार गाड़ी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा लुधियाना से दिनांक 17, 19, 22, 2426 अप्रैल तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 28, 30 अप्रैल 0204 मई तक कर दी गई है।  उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।


इसी प्रकार :-
जयुपर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी सं. 00951, जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक  17, 19, 21, 2325 अप्रैल तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 27, 29 अप्रैल 0103 मई तक कर दी गई है।
 
जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी सं. 00952, जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16, 18, 20, 2224  अप्रैल तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 26, 28, 30 अप्रैल व  02 मई तक कर दी गई है। 


उपरोक्त पार्सल रेलसेवाओं का सभी लाभ उठा सकते है 
उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के पार्सल बुकिंग कार्यालय व वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ