Ticker

6/recent/ticker-posts

किराना स्टोर्स, निर्माता, थोक विक्रेता और वितरक ई-बाजार डीलशेयर एप से प्राप्त कर सकते है सामान

अजमेर। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार और डीलशेयर ने मिलकर राजस्थान के विभिन्न जिलों के किराना स्टोर्स को निर्माताओं, थोक विक्रेताओं, वितरकों से जोड़ने के लिये ई-बाजार डीलशेयर एप बनाया हैं। इस एप के माध्यम से किराना स्टोर्स दुकानों के लिए सामान उचित मूल्यों पर खरीद पाएंगे। कोरोना वायरस की वजह से हुये लॉकडाउन के चलते हमारे किराना बंधुओं को न्यूनतम परेशानी हों तथा नागरिकों के लिये जरूरी उत्पादों की उपलब्धता बनी रहे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखतें हुयें यह एप बनाई गयी हैं। 
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि किराना स्टोर संचालक इस एप पर रजिस्टर करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं तथा राजस्थान सरकार कि इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। राजस्थान के विभिन्न जिलों के प्रशासन किराना स्टोर्स, निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और वितरकों को इस एप्प से जुड़ने में मदद कर रहे हैं। 
     
उन्होंने बताया कि किराना स्टोर्स के लिये एप इनस्टॉल करने के लिए ई-बाजार डीलशेयर एप को https://bit.ly/eBKirana लिंक के माध्यम से डाउनलोड और इनस्टॉल करे। ई -बाजार डीलशेयर एप्प की होम स्क्रीन पर आपको एक लिंक मिलेगा। यह लिंक आपको ई-बाजार कोविड-19 एप डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिये कहेगा। यह ई-बाजार कोविड-19 एप भी डाउनलोड और इनस्टॉल करें। आप ई-बाजार कोविड-19 एप्प  https://bit.ly/eBCovid  लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं। ई-बाजार कोविड-19 एप पर आपको अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड देना होगा। अगर यह आपके पास नहीं हैं तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर करने के लिये मोबाइल स्क्रीन पर नीचे लिंक होगा। एसएसओ रजिस्ट्रेशन पेज पर आप एक सिटिजन की तरह रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिये आप अपना गूगल अकाउंट उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद आपका एसएसओ आईडी बन जायेगा और आप अपना पासवर्ड बना सकते हैं। अगर आपके पास उद्योग आधार या बीआरएन हैं तो आप उद्योग की तरह रजिस्टर कर सकते हैं। 
     
उन्होंने बताया कि एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के बाद आप ई-बाजार कोविड-19 एप्प में अपने एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।  पहली बार लॉगिन करने पर सिटीजन एवं रिटेलर अथवा हॉलसेलर के दो ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें से एक ऑप्शन चुनना है। अब अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करनी हैं। प्रोफाइल कम्पलीट करते समय दो ऑप्शन्स शोपकीपर और होलसेलर में से शोपकीपर को सेलेक्ट करना हैं। इसके बाद एप में क्रिएट डिमांड के लिंक पर जाकर ई-बाजार डीलशेयर एप पर जाकर निर्माताओं, थोक विक्रेताओं, वितरकों को अपने आर्डर दे सकते हैं। निर्माता, थोक विक्रेता, वितरक अपने कंप्यूटर पर https://bit.ly/eBForSupplier  लिंक के माध्यम से सप्लायर पैनल पर रजिस्टर कर सकते हैं। सप्लायर पैनल के माध्यम से अपने उत्पादों की लिस्टिंग तथा अपने ऑर्डर्स की आपूर्ति की जा सकती हैं।  किसी भी सहायता के लिये 8306100335 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ