Ticker

6/recent/ticker-posts

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में मोबाईल एटीएम वैन की मिलेगी सुविधा

समस्त बैंकों के एटीएम से उठा सकेंगे राशि
अजमेर। अजमेर शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में समस्त बैंकों के एटीएम कार्डधारक मोबाईल एटीएम वैन से धनराशि उठा सकेंगे। इसके लिए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की मोबाइल एटीएम वैन का कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में समय निर्धारित किया है। 


अग्रणी जिला प्रबन्धक एम.एस. रावत ने बताया कि यह मोबाईल एटीएम वैन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 10  से 11 बजे तक ढाई दिन का झोपड़ा, 11 से 12 तक दरगाह के सामने, दोपहर 12 से एक बजे तक देहली गेट, एक से 2 बजे तक लोंगिया मौहल्ला सरकारी पार्किंग, 2 से 3 बजे तक पट्टी कटला सिंडीकेट बैंक के पास, 3 से 4 बजे तक नया बाजार चौपड़, अपरान्ह 4 से 5 बजे तक लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार तथा सायं 5 से 6 बजे तक पुरानी मण्डी आरआर ज्वैलर्स पर उपलब्ध रहेगी। 


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को भगवान गंज चौराहे पर सुबह 10 से 11 बजे तक, रामबाग चौराहे पर 11 से 12 बजे तक, मयाणी हाॅस्पीटल आशागंज पर दोपहर 12 से एक बजे तक, ऊसरी गेट पर एक से 2 बजे तक, ठठेरा चौक पर 2 से 3 बजे तक, राजस्थान नमकीन डिग्गी बाजार पर 3 से 4 बजे तक, श्री टाॅकीज चौक पर अपरान्ह 4 से 5 बजे तक तथा मदार गेट चौक पर 5 से 6 बजे तक मोबाईल एटीएम वैन उपलब्ध रहेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ