Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एवं एसपी की अजमेर जिले के लोगों से अपील स्थिति नियंत्रण में, सतर्क रहें, सावधान रहें

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बतायी जिले की वस्तुस्थित
पत्रकारों से बातचीत में दी जानकारी
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने अजमेर जिले के लोगों से अपील की है कि जिले में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कहीं किसी तरह से घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे, सतर्क व सावधान रहे। मीडिया भी आमजन तक सकारात्मक संदेश पहुंचा रहा है। सभी मिलकर काम करेंगे तो कोरोना से जंग में हम अवश्य जीतेंगे।


जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने आज कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं। पूरे जिले में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है। मजदूरों और खानाबदोशों के लिए बनाये गये शेल्टर होम तथा संदिग्ध मरीजों के लिए क्वारेंटाइन सेन्टर में भी सभी व्यवस्थाएं सही है।


उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग दिन रात काम कर रहे है। हमारा प्रयास है कि लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराएं, किसी भी व्यक्ति में लक्षण नजर आते ही उसकी समय पर जांच एवं अन्य कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। जिले में लॉकडाउन पूरी सख्ती से लागू है। इसमें आगामी आदेश तक किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।


उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से राज्य में मॉडिफाईड लॉकडाउन लागू होना है लेकिन जिले में धारा 144 के तहत लगायी गयी पाबंदियां बरकरार रहेगी। नए आदेश के तहत सिर्फ उन्हीं गतिविधियों की छूट मिलेगी जिनके लिए सरकार से आदेश प्राप्त हुए है। अजमेर रेल म्यूजियम में अब तक ग्यारह पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनके उपचार के तहत सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सभी शेल्टर होम में रहने वाले खानाबदोशों तथा अन्य मजूदरों आदि की जांच करवायी जा रही है। चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जिले में जांच कार्य में तेजी लायी जाएं। रेण्डम सैम्पलिंग का कार्य भी चलता रहे। अजमेर में दरगाह एवं अन्य क्षेत्रों में रूके हुए लोगों के लिए खाने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। भिक्षावृति करने वालों पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।


शर्मा एवं राष्ट्रदीप ने जिले के सभी लोगों से अपील की कि जो जहा है वो वही रहे। किसी भी तरह नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लगातार धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा रही है। नियमों को तोड़ने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-2 में जो लोग अनुमत गतिविधियों के लिए बाहर निकलेंगे उन्हें भी मास्क लगाना और सैनेटाईज करना अनिवार्य है। राशन से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। इसी तरह कफ्र्यू क्षेत्र में दुकानें नहीं खोलने दी जाएगी लेकिन व्यापारियों को कहा गया है कि वे कफ्र्यू क्षेत्र के बाहर अपने गोदामों से व्यवसायिक गतिविधियां चलाएं ताकि जरूरी चीजों की आपूर्ति बरकरार रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी भी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ