Ticker

6/recent/ticker-posts

कक्षा 3 के छात्र दीपांशु पारीक ने दिया स्टे होम सेफ होम का मार्मिक संदेश

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। देश एक तरफ कोरोना महामारी से लड़ रहा है। सरकारों के साथ हर कोई अधिकारी व सामान्य व्यक्ति कोरोना फाईटर्स बनकर काम कर रहा है। ऐसा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देश में आयी एकजुटता के कारण ही हो पा रहा है कि छोटा बड़ा आगे आकर स्वयं को कारोना फाईटर्स बनाकर काम कर रहा है। करे भी क्यों कि आखिर देश में विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए सभी को आगे आना भी चाहिए।


इसी कड़ी में गांधीपुरी निवासी कक्षा 3 के छात्र दीपांशु पारीक का एक विडियो संदेश इन दिनों शाहपुरा नहीं देश भर में काफी वायरल हो रहा है। दीपांशु ने अपने वीडियों में बेहतरीन तरीके से जो संदेश दिया है वो सबके मन को भा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस संदेश की संख्या में चर्चा में नहीं जा कर केवल इसके संदेश के मर्म को लोग ध्यान से देख सुन कर इसकी वाहीवाही करने से नहीं चूक रहे है।


दीपांशु पारीक ने लोक डाउन में उमड़ती भावनाओं को समेट कर दिल को छू लेने वाला एक संदेश सोशल मीडिया डाला जो इन दिनों जोरदार तारीफ बटोर रहा है। स्टे होम स्टे सेफ को देता यह विडियो संदेश आजकल सोशल मीडिया पर खूब फैला हुआ है। यूट्यूब  पर भी काफी लोगों द्वारा देखा जा रहा है। इस संदेश में एक छोटा सा बच्चा दीपांशु पारीक सब लोगों को आपातकाल की इस महामारी के दौरान घर में रहने का संदेश देता नजर आ रहा है। हाथ में एक पोस्टर लिए हुए यह बच्चा अपने वीडियो में कह रहा है कि कुछ दिन रहेंगे घर ,सुखी रहेंगे जीवन भर इसको सभी अपने स्टेटस वह काफी जगह यह शेयर हो रहा है।


उल्लेखनीय है कि दीपांशु पारीक शाहपुरा के नोटरी पब्लिक एडवोकेट रंगकर्मी दीपक पारीक के पुत्र है तथा उसके दादाजी रामप्रसाद पारीक पेशेवर फोटोग्राफर व प्रदेश के ख्यातनाम रंगकर्मी है। इसलिए दीपांशु में रंगकर्म के गुणहोने के कारण उसने यह विडियो संदेश तैयार किया है जो बेहतरीन है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ