Ticker

6/recent/ticker-posts

काबिले तारीफ है अजमेर प्रशासन : अतुल पाटनी

सामाजिक कार्यकर्ता लॉयन अतुल पाटनी का अजमेर वासियों के नाम खुला पत्र 
प्रिय अजमेर वासियों
शुभ अभिवादन
पूरे देश में विश्व में भीलवाड़ा मॉडल का उदाहरण दिया जा रहा है। वह स्वागत योग्य है। हम राजस्थान वासियों को इसका गर्व है। मैं इसी कड़ी में अजमेर जिले को पूरे देश में विश्व में मॉडल के रूप में आपके सामने बताना चाहता हूं। जहां दरगाह क्षेत्र में हज़ारों जायरीन व तीर्थनगरी पुष्करराज में दर्शनार्थियों का मेला रहता है, शुरुआत में यहां पांच जने कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद जिला प्रशासन  मुखिया जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने  पूरे जिले में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद  कर  चौबीस घंटे सातों दिन रात दिन मेहनत करने वाले पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की, नगर निगम के आयुक्त चिन्मयी गोपाल, चिकित्सा विभाग के के के सोनी व ऐसे ही कई कोरोना, वायरस से लड़ने वाले हमारे अजमेर के हजारो वॉलिंटियर्स ने अपने अथक परिश्रम से सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए। हम आप सबको कोटि-कोटि धन्यवाद देना चाहते हैं। 20 दिन बाद भी एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है यह जिला प्रशासन की रात दिन के सुपर विजन व उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का नतीजा है।सब लोग भीलवाड़ा-भीलवाड़ा कर रहे हैं। जबकि अजमेर का प्रशासन वास्तव में तारीफे काबिल है जिन्होंने रोकथाम व इलाज द्वारा इस अजेय समझे जाने वाले शत्रु पर काबू पाया है। हम आपको सैल्यूट करते हैं तथा  आपकी सेवाओं को नमन करते हैैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ