Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा रहे भोजन

अजमेर। रूट्स संस्थान और राधे प्रेम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर में लगातार  कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर तथा झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को भोजन व सूखी भोजन सामग्री चिन्हित परिवारों को उपलब्ध करवाई जा रही है। अब तक लगभग 350 परिवारों को भोजन बना कर वितरित किया गया। उसके पश्चात संस्थान द्वारा लगभग 200 परिवारों को लगातार सूखी भोजन सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सुखी भोजन सामग्री में संस्थान द्वारा आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, आलू, प्याज, नमक, हरी सब्जियां, आदि उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सामग्री पंचशील में गणेश गुवाडी, ईदगाह, रातीडांग, माकड़वाली चौराहा, मदारपुरा, लोहागल, चाचियावास रोड पर अंसल अपार्टमेंट में फंसे हुए बिहार व मध्य प्रदेश के मजदूरों व अन्य जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करवायी जा रही है। दोनों संस्थानों के समस्त सदस्यों द्वारा लगातार इस मुहीम को अंजाम दिया जा रहा है।
     
इस मुहीम में रूट्स संस्थान के अध्यक्ष रिंकू सिंह रावत, संतोष कंवर राठौड़, राधे प्रेम चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील पोरवाल तथा सदस्य शराफत खान, सुभाष पोरवाल, राकेश पोरवाल, सूरज जाजू, सुरेश कौशिक, अनीता शुक्ला, पुनीत मेहता,  रजत अग्रवाल, जय रंगनानी, संजय, नरपत सिंह राठौर, ओम सिंह खंगारोत आदि सदस्य संस्था को सहयोग कर रहे है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ