Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित करने के लिए फ्लाईग स्कवाड गठित

अजमेर।कारोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री वितरित करने के लिए वार्डवार क्लस्टर बनाकर फ्लाईग स्कवाड का गठन किया गया है।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि फ्लाईग स्कावाड के सतत निरीक्षण के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त इन्द्रजीत सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जरूरतमंद व्यक्ति भोजन सामग्री के लिए जिले में गठित नियंत्रण कक्ष (0145-2628932), जिला रसद कार्यालय (0145-2627391) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वार रूम (0145-2427095) पर सूचित कर सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर फ्लाईग स्काईड दल को संबंधित का नाम एवं मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया जाएगा। दल द्वारा संबंधित व्यक्ति को आवश्यकता होने पर मौके पर ही रसद सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी। संबंधित व्यक्ति के पास पर्याप्त भोजन सामग्री होने के बावजूद मांगे जाने वालों के  विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनायी जाएगी।
     
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1,2,3 के लिए उपवन संरक्षक लोकेश कुमार शर्मा, वार्ड संख्या 54,55,56 के लिए कॉपरेटिव बैंक के उप रजिस्ट्रार पारस मल जैन, वार्ड संख्या 57,58,59,60 के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी मालाराम प्रजापत, वार्ड संख्या 12,13,14 के लिए महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र शर्मा, वार्ड संख्या  15,16,17 के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी देशराज, वार्ड संख्या 43,45,46 के लिए सहायक श्रम आयुक्त नरेन्द्र कुमार, वार्ड संख्या 47,48,49 के लिए वन रक्षक राजेन्द्र प्रसाद जाट, वार्ड संख्या 50,51,52,53 के लिए जी.एम. रीको एस.पी.सादरे, वार्ड संख्या 35,36,37 के लिए वनरक्षक दिनेश परोदा, वार्ड संख्या 38,39,40,41 के लिए नायब तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह, वार्ड संख्या 42,44,26 के लिए वनरक्षक श्री पुखराज रैगर, वार्ड संख्या 27,28,29,30 के लिए नायब तहसीलदार तुक्का चंद, वार्ड संख्या 31,32,33,34 के लिए वनरक्षक बच्छराज, वार्ड 18,19,20 के लिए कृषि ग्राहय केन्द्र के उप निदेशक ओ.पी.शर्मा, वार्ड वार्ड संख्या 21,22,23 के लिए वन रक्षक गिरीराज मीणा, वार्ड संख्या 24,25,4,5 के लिए कृषि ग्राहय केन्द्र के उप निदेशक बी.एस.राठौड़, वार्ड संख्या 6,7,8 के लिए वन रक्षक गश्ती दल उमराव जाट तथा वार्ड संख्या 9,10,11 के लिए राजकीय पोलीटेक्नीक महाविद्यालय के व्याख्याता करतार चौधरी का फ्लाईग स्काईड गठित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ