Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरू शंकराचार्य जयंती पर श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मंडल द्वारा किया नमन

अजमेर। श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के  विचारको एवं सन्तो महात्माओ द्वारा मंगलवार को आदि गुरू शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर अपने अपने आश्रम से श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल से जुडे सन्त महात्माओ ने  शकराचार्य जयन्ति पर नमन किया और उनके बताये वेदान्त मार्ग का अध्ययन किया।


माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में माता गीता ज्योति ने श्रीमदभाग्वद्व गीता का अध्ययन किया। वेदान्त सत्संग भवन के मेवाराम ने वेदान्त का महतव बताया। बीरमदेव ने बताया कि शंकराचार्य ने हिन्दू धर्म के चार धाम स्थापित किये। श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के मुख्य प्रवक्ता रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के महन्त स्वामी देवेन्द्रानन्द सागर महाराज ने अद्वेत आश्रम पुष्कर रोड में आराधना की। इस अवसर पर श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के पदाधिकारी दिलीप कुमार, दौलतराम थदानी, होतचन्द कानानी, शेवकराम टिक्यानी, चेतन टिलवानी, महेश वरलानी,प्रकाश मारोठिया, श्रीमती लाजवन्ती जयसिंघानी, किशोर विधानी, अजय शोरोटिया, भरत कुमार सुमानी एवं अन्य ने अपने निवास पर शंकराचार्य जयंती पर उनको नमन किया।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Humko yah pustak prapt karni hai bye post