Ticker

6/recent/ticker-posts

गांवों में कोर ग्रुप को किया राशन दुकानों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकृत

अजमेर। कोरोना संक्रमण के दौरान अन्तरविभागीय समन्वय तथा सहयोग सुनिश्चित करने के लिए गठित  ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप को राशन की दुकानों की मोनिटरिंग के लिए भी अधिकृत किया गया है।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय कोर गु्रप के लिए पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी को संयोजक, पटवारी को सहसंयोजक तथा एएनएम, कृषि पर्यवेक्षक एवं महिला पर्यवेक्षक अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सदस्य बनाया गया है। इस कोर गु्रप द्वारा लॉक डाउन की अवधि में सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सम्पर्क रहित वस्तु विनियम सुनिश्चित करते हुए आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में राशन वितरण कराने, राशन की दुकान एवं राशन वितरण के कार्य का निरीक्षण करने तथा घर घर राशन वितरण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय कोर गु्रप को अधिकृत किया गया है। कोर गु्रप के अध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय के अलावा अन्य ग्रामों में राशन वितरण के लिए किसी भी ग्राम स्तरीय कार्मिक को नियुक्त किया जा सकेगा।
     
उन्होंने बताया कि इस कोर ग्रुप के द्वारा स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा दानदाताओं तथा स्वयंसेवी संगठनों से पूर्ण सहयोग, समन्वय एवं सामन्जस्य कायम करते हुए कार्य किया जाएगा। इसके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, संसाधनों की उपलब्धता, खाद्य एवं राहत सामग्री का वितरण, क्वारेंटाइन सेंटर का प्रबन्धन, कॉन्टेक्ट टे्रसिंग, बचाव के उपायों का प्रचार प्रसार, बाहर से आए व्यक्तियों के बारे में सूचना का संकलन एवं व्यवस्था के साथ गम्भीर स्थिति में उच्चाधिकारियों को अवगत कराना होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ