Ticker

6/recent/ticker-posts

एफईएस संस्था ने 11.47 लाख की मेडिकल सामग्री की भेंट

भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों में 25 वर्षों से चारागाह का विकास एवं जल संरक्षण का कार्य करने वाली अग्रणी सामाजिक संस्था फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफईएस) भीलवाड़ा की ओर से कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग को लगभग 11 लाख 47 हजार रू की सहायता सामग्री भेंट की है। इसके अलावा 5 लाख रू की राशन सामग्री भी गावों में दी जा रही है।


फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफईएस) के रीजनल टीम लीडर शांतनु सिन्हा राय ने सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट व सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खां को 800 पीपीई कीट, 15500 तीन प्लाई मास्क व 500 एमएल के 928 सेनेटाईजर भेंट किये है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने संस्था की ओर से दी सहायता सामग्री के प्रति धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक सरकारों को लेकर 25 वर्षो से जिले में ही कार्य कर रही है, इसलिए वर्तमान में संस्था ने पहल करते हुए यह सामग्री आज उपलब्ध करायी है ताकि कोरोना फाईटर्स इससे मुकाबला कर सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ