Ticker

6/recent/ticker-posts

एपीएल राशन कार्ड धारियों को भी गेंहू व अन्य खाद्य सामग्री मिले

एपीएल कार्ड केवल शोपीस बन कर रह गए


अजमेर। अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे व राष्ट्रीय महासचिव तथा अजमेर संभाग के प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल ने  कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से परेशानी का सामना करने वाले एपीएल कार्ड धारकों को भी गेंहू व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की है।


दुबे व अग्रवाल ने कहा कि बीपीएल, अन्त्योदय ,व एनएफएसए परिवारों के लिए सरकार ने राशन के गेंहू की घोषणा की है लेकिन लाखों करोड़ों एपीएल राशन कार्ड धारियों को ना गेंहू मिल रहा है ना अन्य राशन सामग्री ऐसे में एपीएल राशन कार्ड केवल शोपीस बन कर रह गए है।


दुबे व अग्रवाल ने कहा कि बीपीएल परिवारो के कार्ड बरसो पहले बने थे उसके बाद बीपीएल कार्ड बनाने की मांग गरीब बेरोजगार व दिहाड़ी मजदूर लगातार करते रहे है लेकिन पात्र होते हुए भी लाखो करोड़ो गरीब  परिवारों के बीपीएल कार्ड नही  बन पाए है वर्तमान में करोड़ो ऐसे परिवार भी है जो गरीब, बेरोजगार व रोज कमाने खाने वाले परिवार है लेकिन उनके पास केबल एपीएल कार्ड ही है ऐसे में इन परिवारों के सामने 2 समय के भोजन की भारी समस्या पैदा हो गई है।


दुबे व अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के साथ साथ बिगड़ती अर्थव्यवस्था,  महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी के कारण गरीब परिवारों के साथ साथ मध्यम वर्ग भी खासा परेशान है उनके पास भी केवल एपीएल कार्ड है ओर उन्हें भी खाद्य सामग्री की महत्ती आवश्यकता है।लेकिन उन्हें कोई राहत नही मिल रही है।


दुबे व अग्रवाल ने कहा कि बीपीएल,अन्त्योदय व एन एफएसए परिवारों को भी केवल गेंहू या चावल ही मिल रहा है केवल गेंहू या चावल से गरीब परिवार का भरण पोषण हो जाएगा ये सोचनीय प्रश्न है?


दुबे व अग्रवाल ने सरकार से बीपीएल,अन्त्योदय व एनएफएसए परिवारों के साथ साथ एपीएल कार्ड धारक परिवारों को भी गेंहू व अन्य खाद्य सामग्री उपलव्ध कराए जाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ