Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनानी ने सफाई कर्मचारियों का किया अभिनंदन

पुरुषों को माला व साफे पहनाए और महिलाओं को चुनड़ी ओढ़ाई


अजमेर। अजमेर उत्तर के विधायक व पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सुबह अपने निवास पर कोरोना वारियर्स 30 पुरुष व महिला सफाई कर्मचारियों का अभिनन्दन किया। यह सफाई कर्मचारी कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान भी अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।


देवनानी ने पुरूष सफाई कर्मचारियों को माला व साफे पहनाए और महिला सफाई कर्मचारियों को माला व चुनड़ी ओढ़ाई। इसके साथ ही इन सभी कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर भी भेंट किए गए। 


देवनानी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहां एक तरफ लोगों के जीवन पर संकट बना हुआ है, वहीं चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी और सफाई कर्मचारी अपने जीवन की परवाह किए बिना कर्त्तव्य को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। यह सब कर्मचारी अपना जीवन दांव पर लगाकर हमारे जीवन की रक्षा कर रहे हैं। इनकी कर्तव्यपरायणता हम सभी के लिए एक उदाहरण है और हमें इन सभी कर्मचारियों को सम्मान देना चाहिए। देवनानी ने सभी के साथ बैठकर अल्पाहार ग्रहण किया तो इन कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। इस मौके पर पार्षद ज्ञान सारस्वत, क्षेत्रीय जमादार आदि भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वारियर्स का अभिनन्दन करने का आह्वान किया है ताकि इस संकट के समय इन लोगों का हौंसला बना रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ