Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनानी ने चिकित्सकों को भेंट किए पीपीई किट

जेएलएन चिकित्सालय व सीएमएचओं को दिए 100 पीपीई किट
सतगुरू ग्रुप के सहयोग से उपलब्ध कराये पीपीई किट
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने चिकित्सकों को उनकी सुरक्षा व बचाव के लिए 100 पीपीई किट भेंट किये है। विधायक देवनानी ने बताया कि 50 पीपीई किट जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. अनिल जैन व मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. वी.बी.सिंह को भेंट किये गये साथ ही 50 पीपीई किट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी को भेंट किये गये। 
देवनानी ने बताया कि चिकित्सकों को पीपीई किट सतगुरू ग्रुप अजमेर के सहयोग से उपलब्ध कराये गये। इस दौरान देवनानी के साथ सतगुरू ग्रुप अजमेर के वाईस प्रेसीडेंट आर.डी. थारवानी तथा डायरेक्टर भरत निहलानी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को उपलब्ध कराये पर्सलन प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट में गाउन, शू कवर, अटेच हेड केप, फेश प्रोटेक्शन शील्ड, गलब्ज व फेश मास्क शामिल है। 
देवनानी ने बताया कि कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच, उनके सैम्पल लेने व स्क्रीनिंग करने तथा भर्ती मरीजों के ईलाज के दौरान चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को बहुत जोखिम उठानी पड़ती है तथा संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा व संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय व संसाधनों की आवश्यकता रहती है जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराये गये है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ