Ticker

6/recent/ticker-posts

चूरूः जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री रवाना

जयपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कोरोना वायरस के तहत चल रहे लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को चूरू जिले में राशन सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


मंत्री मेघवाल ने आपदा प्रबंधन के तहत सुजानगढ व बीदासर उपखण्ड में दी गई 10 लाख की सहायता राशि से तैयार राशन सामग्री के 16 सौ पैकेट गाड़ियों में भरकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने की हम सभी की जिम्मेदारी है, उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भामाशाह से आगे आने का आह्वान किया। 


मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए सीएम अशोक गहलोत व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पूरे प्रदेश में सहायता राशि के लिए धन की थैलियों के मुंह खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना करें व सरकार की मदद करें। इस मौके पर एसडीएम डॉ.रतन कुमार स्वामी, सीआई मनोज कुमार, सविता राठी, विधाधर बेनीवाल, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, केसर देवी मेघवाल, बजरंग सेना व रामअवतार मंगलहारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ