ब्यावर । सेंदड़ा रोड 11 के.वी. फीडर के आवश्यक रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण गुरूवार 30 अप्रेल को जालिया रोड, सेन्दड़ा रोड, मूलचन्द नगर, मोती नगर, जाजोदिया नगर, पदामावती कॉलोनी, चारभुजा कोलोनी, सेठ सांवरिया, मयूर कॉलोनी, श्रीनाथ कोलोनी प्रथम, द्धितीय, तृतीय, गीता कोलोन प्रथम, द्धितीय, तृतीय, मुके6ा नगर, महावीर कोलोनी प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय के क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता ने दी।
0 टिप्पणियाँ