Ticker

6/recent/ticker-posts

भीलवाड़ा : पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस का सम्मान कर बांटे सेनिटाइजर व मास्क

पुलिस ने जो तत्परता दिखायी उसी से हाट स्पाट से भीलवाड़ा माॅडल बन सका- स्वामी हंसराम


भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। भीलवाड़ा में आज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर आयोजित समारोह में पुलिस अधिकारियों व जवानों का सम्मान कर सैनिटाइजर व मास्क भेंट किये गये।


इस दौरान महामंडलेश्वर  हंसराम उदासीन ने कहा की वैश्विक महामारी जिससे पूरे विश्व में भीलवाड़ा को हॉटस्पॉट कहा जाने लगा था, ऐसे में पुलिस ने जो तत्परता और कठोरता दिखाई इसी के कारण अब लगता है सबसे पहले भीलवाड़ा से लॉक डाउन हटेगा। स्वामी हंसराम ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिस के नौजवान अपनी कर्तव्य परायणता में प्राणप्रण से लगे हुए उनके प्रति मंगलकामना व्यक्त की। भविष्य में कभी भी कोई भी सेवा सामग्री की आवश्यकता हो हरिसेवा आश्रम, सेवा भारती और संघ का सेवा विभाग हमेशा सेवा के लिए तत्पर है।


हरिशेवा धर्मशाला ट्रस्ट, सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोराना महामारी में पुलिस प्रशासन की आवश्यकता को समझते हुए 2525 सैनिटाइजर व मास्क सिटी कंट्रोल रूम में सीओ सिटी रणधीर सिंह नरूका, महिला थाना, होमगार्ड कार्यालय, वृत कार्यालय शहर, सदर पुलिस लाइन, आरएसी कंपनी महाराणा प्रताप, आरएसी कंपनी 12 वीं बटालियन, आरएसी बी कंपनी, महाराणा प्रताप, आरएसी एफ कंपनी महाराणा प्रताप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात पुलिस हेतु दिए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक चांदमल सोमानी व विभाग कार्यवाह बनवारी लाल सोनी व प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र कुमार जाजू भी उपस्थित थे। 


इस अवसर पर होमगार्ड के कमांडेंट राजेंद्र कुमार, आरएसी कंपनी के हेड प्रभु सिंह, न्यू पुलिस लाइन के धूल सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तुलसीराम, वृत कार्यालय के राजेंद्र उपस्थित थे। इससे पहले अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जो भी जवान पूरे शहर में ड्यूटी पर तैनात थे उन्हें संघ के कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ