Ticker

6/recent/ticker-posts

भीलवाड़ा : पुलिस अधीक्षक महावर ने लॉकडाउन में मानवता की मिसाल पेश की

शाहपुरा(मूलचन्द पेसवानी) । भीलवाड़ा में चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने मानवता की मिसाल पेश की है। कैंसर रोगी के जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता उसके निवास हरिद्वार तक कराके उनके द्वारा नायाब उदाहरण पेश किया है। 


देहरादून उत्तराखंड निवासी प्रीती सिंघल ने पुलिस अधीक्षक महावर से मोबाइल पर संपर्क कर अनुरोध किया कि उनके पिता राजकुमार जैन हरिद्वार में रहते है तथा केंसर रोग से ग्रसित है। उनका इलाज भीलवाड़ा जिले के श्रीनवग्रह आश्रम रायला से चल रहा है तथा वर्तमान में दवाईयां समाप्त हो गयी है लॉकडाउन के कारण आकर दवाईयां लेना संभव नहीं हो पा रहा है। जीवन रक्षक दवाईयों के अभाव में राजकुमार जैन की हालत बिगड़ सकती है। प्रिती सिंघल ने पुलिस अधीक्षक महावर से नवग्रह आश्रम से दवाईयां प्राप्त कर हरिद्वार भिजवाने में मदद मांगी। इस पर पुलिस अधीक्षक महावर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार को नवग्रह आश्रम से दवाईयां प्राप्त कर हरिद्वार भिजवाने के निर्देश दिये। जिस पर पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा रायला के बीट कांस्टेबल उमराव के माध्यम से दवाईयां मंगवा कर भीलवाड़ा में इंतजार किया क्यों कि पार्सल डाक सेवा के वाहन तो चले नहीं इस पर पुलिस निरीक्षक को हाईवे पर इंतजार करना पड़ा तब कहीं चित्तौड़गढ़ की ओर से हरिद्वार जाने वाला एक कंटेनर मिला। उसे रूकवा कर चालक को दवाईयां ले जाने व कैंसर रोगी की मजबूरी बतायी तो वो भी तैयार हो गया। चालक को हिदायत देकर यहां से रवाना कर प्रिती सिंघल को चालक का कांटेक्ट नंबर देकर उसके पहुंचने का संभावित समय बताया जिस पर हरिद्वार में राजकुमार जैन के परिजनों की ओर से दवाईयां प्राप्त की गई। 


पुलिस अधीक्षक व उनके स्टाफ की मानवता के इस पुनित कार्य की सराहना हो रही है। प्रिती सिंघल ने भी पुलिस अधीक्षक का आभार जताया है। श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी ने बताया कि जब पुलिस अधीक्षक स्वयं मानवता के इस पुनित कार्य में दो कदम आगे बढ़े तो उनके अनुरोध पर आश्रम में लोक डाउन के उपरांत भी कैंसर रोगी के जीवन बचाने के लिए दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। इसी प्रकार आज भी एक कैंसर रोगी का परिजन दिल्ली से बाकायदा दिल्ली पुलिस का पास लेकर आया जिसे सोशल डिस्टेंस रखकर दवा दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ