Ticker

6/recent/ticker-posts

भीलवाड़ा में स्वामी हंसराम महाराज की मौजूदगी में रचा इतिहास

निश्चय ही भारत में कोई भी भूखा नहीं रहेगा भूखा नहीं सोएगा


भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। धर्म नगरी भीलवाड़ा में आज एक नया इतिहास रचा गया। भीलवाड़ा के ही चंद्रशेखर आजाद नगर के साथ लगती हुई गाड़िया लोहार बस्ती में आज एक बहुत ही प्रेरणा दाई ह्रदय स्पर्शी कार्य संपन्न हुआ। कुछ दिन पहले संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता जब सेवा बस्ती में सुखी सामग्री बांटने गए तब इन गाड़ियां लोहारों ने वह सामग्री लेने से मना कर दिया और कहा कि हम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज है बगैर मेहनत के हम कुछ भी प्राप्त नहीं करते और उन्होंने कहा जिस प्रकार सन 1576 में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने संकट के समय यह प्रतिज्ञा की थी जब तक मेवाड़ स्वतंत्र नहीं हो जाता तब तक मैं महलों में नहीं रहूंगा बर्तनों में नहीं खाऊंगा और पलंग पर नहीं सोऊंगा।  उसी समय हम लोगों ने भी इस प्रतिज्ञा का निर्वहन करना आरंभ किया और 6 अप्रैल 1955 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने प्रतिज्ञा मुक्ति कार्यक्रम चित्तौड़ की पावन धरा पर किया गया लेकिन तब भी हम ने निश्चय किया कि हम जब तक मेवाड़ स्वतंत्र नहीं हो जाता हम इसका निर्वहन करेंगे तो हम लेंगे नहीं उस संकट के समय में भी हम देश के साथ खड़े थे । आज फिर देश पर संकट आया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने सब से प्रार्थना की है कि हमारे पास कोई भी भूखा नहीं रहे कोई भी भूखा ना सोए उसकी चिंता हम हमें करनी है तो हम भी  राशि एकत्रित करके पीड़ित दुखी जनों को राशन सामग्री पहुंचाएंगे ।


यह बात उन्होंने  संघ के कार्यकर्ताओं को बताइए और कहां कि हमें राशन की सामग्री उपलब्ध कराइए हम आपको राशि देंगे । इस प्रकार उन्होंने 200 सुखी सामग्री के भोजन पैकेट बना कर देने का निश्चय किया उसी क्रम में आज गाड़िया लोहार बस्ती में पूज्य महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन द्वारा उनमें प्रमुख लोगों का शाल व रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र कुमार जाजू व विभाग कार्यवाह बनवारी लाल सोनी महानगर संघचालक चांदमल सोमानी ने उन्हें श्रीनाथजी का ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया । पूज्य महामंडलेश्वर ने कहा की मेवाड़ की धरा पर आज पुनः इतिहास रचा गया है अभी तो कहावत है माई एड़ा पूत जण जै राणा प्रताप  कार्यक्रम में गाड़िया लोहार समाज से कालू सोहन राजू भंवर कब्बू  सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम चल रहा था उसी समय दिव्यांग मां जिनके दोनों आंखों में रोशनी नहीं थी वह भी आई और उन्होंने कहा कि देश में संकट की समय है और ऐसे समय में हमें सब की मदद करनी चाहिए हमने कुछ नहीं किया यह सब एकलिंग नाथ जी ने करवाया है। 


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सवाईभोज नगर के नगर संघचालक गणेश सुथार महानगर सह कार्यवाह ललित भगवान जीनगर घनश्याम खंडेलवाल डॉक्टर संतोष आनंद गारू सहित प्रमुख कार्यकर्ता थे कार्यक्रम के अंत में राशन सामग्री पिकअप में रखकर राजेंद्र गौड़ विभाग सेवा प्रमुख व देवनारायण नगर के नगर कार्यवाह निर्मल गग्गड़ के नेतृत्व में  गाड़िया लोहार  समाज के साथ यह सामग्री शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में वितरण की गई । आज का  यह छोटा सा कार्यक्रम पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बना है हम सब एक दूसरे किसी प्रकार से मदद करेंगे तो निश्चय ही भारत में कोई भी भूखा नहीं रहेगा भूखा नहीं सोएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ