Ticker

6/recent/ticker-posts

भीलवाड़ा में 1500 सुखी राशन सामग्री के पैकेटों का वितरण

भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। भीलवाड़ा में सेवा भारती, हरिशेवा धर्मशाला, हंस गंगा हरिशेवा चेरिटबल ट्रस्ट, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा विभाग ने बुधवार को पांचवी बार खाद्य सामग्री का वितरण किया।


महानगर सह कार्यवाह ललित कुमार चिपड ने बताया कि शहर में 3 मई तक जो लॉक डाउन है, उस कारण लोगों को राशन सामग्री की बड़ी आवश्यकता महसूस की है। इस कारण आज 1500 खाद्य सामग्री के पैकेट शहर में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, संत मायाराम ने भगवा पताका दिखाकर वितरण के वाहनों को रवाना किया। 


इस अवसर पर महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने बताया कि आज विश्व में इस महामारी के कारण विशेष स्थिति बनी हुई है ऐसे में कोई भी भूखा नहीं सोए। ऐसा हमारी संस्कृति कहती है जब तक हमारे पास अन्न का एक दाना भी है और हमारे पास कोई भूखा है  तो उस दाने के आधे हिस्से पर भूख से पीड़ित का अधिकार है। कहने का अर्थ है की हमारे पास कोई भी भूखा नहीं सोएगा।  उन्होंने  अपने विश्व भर में रहते रहने वाले अनुयायियों को कहा कि इस विशेष परिस्थितियों के अंदर जितना हो सके। उतना पीड़ित मानवता की सेवा करें  और  ईश्वर की आराधना करें। उन्होंने भक्तों से निवेदन किया कि लॉक डाउन का  पालन करें। जो सात बातें प्रधानमंत्री ने बताई उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि जब तक ये संकट हैं हरिशेवा सनातन मन्दिर से अन्नपूर्णा रसोईं की व्यवस्था यथावत रहेगी। आज सुखी राशन सामग्री व भोजन के पैकेट वितरण के लिए आने वाले सभी कार्यकर्ताओं का राकेश असावा ने सेनीटाइजर से हाथ साफ कराए और भीलवाड़ा व्यापार संघ के महामंत्री मनीष बहेड़िया ने सभी को इलेक्ट्रो थर्मामीटर से स्क्रिनिंग की।


प्रांत क्षेत्र में 63884 परिवारों को 734680 भोजन पैकेट बांटे- 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र कुमार जाजू ने बताया कि 15 अप्रैल दोपहर तक चित्तौड़ प्रान्त में 1347 स्थानों पर 8690 कार्यकर्ताओं के माध्यम से 63884 परिवारों को 734680 भोजन पैकेट और 123296 में मास्क वितरण किए गए।
भीलवाडा विभाग कार्यवाह बनवारी लाल स्वर्णकार ने बताया कि 23 मार्च से 22 अप्रैल तक सूखी सामग्री के 8152 के किट (जिसमें आटा, दाल, तेल, आचार, चीनी, नमक, मिर्च इत्यादि हैं) के अलावा भोजन पैकेट- 70040 (सुबह अल्पाहार,दोपहर भोजन, रात्रि भोजन सहित), बिस्कुट पैकेट - 3600, नमकीन -1060 पैकेट, नैपकिन-1320, रूमाल -2400, मास्क - 27100, सैनीटाईजर -100 मिली के 16200 , 200 मिली के 2200 , 500 मिली  के 32, साबुन - 3716, दूध का पाऊडर - 500 पैकेट ( 200 ग्राम ), टोपी- 800, हैंड ग्लोव - 2200
चाय पत्ती - 20 किलो, फ्लेक्स - 200, शवानो की रोटी -1200 किलो, पक्षियों का दाना - 1100 किलो, गऊ माता का चारा - 1000 किलो (प्रतिदिन), 2 गाड़ी सूखा चारा, पोहा - 390 किलो, सब्जियाँ - 29500 रू की, पीपीई सूट किट -49, विटामिन सी गोली - 7800, थर्मल स्क्रीन ( मीटर ) 2, सोडीयम ह्यपो क्लोराइड - 195 लीटर वितरण की गई।


महानगर संघचालक चांदमल सोमानी ने बताया भीलवाड़ा महानगर को सात भागों में बांट कर विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र प्रसाद गौड़ ने अलग अलग कार्यकर्ताओं को क्षेत्र अनुसार दायित्व देकर सूची बनाकर परिवार तक सामग्री पहुंचाने का तय किया है। इससे लगभग सारे शहर मैं सामग्री पहुंच जाती है और अभाव ग्रस्त व्यक्ति की क्षेत्र के अनुसार जानकारी  भी मिल जाती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ