Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया नमन

सामाजिक दूरियां बनाकर किया गया दीपदान
अजमेर भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को ब्यावर रोड स्थित हरि ओम कॉलोनी विकास समिति(रजि)चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के पदाधिकारियो ने लॉक डाउन के अन्तर्गत कॉलोनी वासियो ने सामाजिक दूरिया बनाकर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को नमन किया।समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बडा और लिखिल संविधान हे जो कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की देन है हम दनको उनकी जयनित के अवसर पर नमन करते है।इस अवसर पर शिक्षा विद प्रवीण कुलश्रेष्ठ ने बताया कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने सबको संविधान के माध्यम से समानता का अधिकार दिलाया।विनोद बालोटिया ने कहा कि हम सबको बाबा साहेब की शिक्षाओ पर अमल करना चाहिये।सचिव सागर मीणा ने बाबा साहेब के संदेश शिक्षित बनो, संधर्ष करो और संगठित रहो के सिद्वान्तो को जीवन में अपनाने की बात कही। सामाजिक दूरिया बनाकर बाबा साहेब की जयंती पर नमन किया गया। अवसर पर सचिव सागर मीणा, प्रचार सचिव रमेश लालवानी, ब्रिजेश गोयल, प्रवीण कुलश्रेष्ठ, सौरभ शर्मा, विनोद बालोटिया, हरीश गोयल, सुमित तंवर ने नमन किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ