Ticker

6/recent/ticker-posts

भामाशाहो के सहयोग से मिल रहा 3 हजार 512 जरूरतमंदो को सहयोग

ब्यावर। कोरोना महामारी के कारण जारी लोकडाउन के दौरान भामाशाहों के सहयोग से 3 हजार 512 जरूरतमंदो को भोजन एवं अन्य सामग्री के माध्यम से राहत पहुंचाई जा रही है। इनमें एक हजार 522 को प्रातः तथा एक हजार 990 को रात्रिकालीन भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
     
उपखण्ड अधिकारी जसमीत सिंह संधु ने बताया कि जरूरतमंदो को भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह टास्क फॉर्स का गठन किया गया है। इसके प्रभारी सलभ टंडन है। भामाशाहों द्वारा तैयार भोजन एवं सूखी सामग्री प्रदान कर जरूरतमंद व्यक्तियों तक राहत पहुंचाई जा रही है। इसके अंतर्गत योगेश भाटी द्वारा 7 किट सूखी  खाद्य सामग्री, गुरुद्वारा समिति द्वारा  759 पैकेट, केसरी नंदन गार्डन द्वारा 430 , मनजीत सिंह  हुड्डा द्वारा 750, दलपत राज मेवाड़ा द्वारा 315,एकम आसरा चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 603, केशव रसोई के  पंकज गहलोत एवं अमरचंद सांखला द्वारा 165, प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा 70, श्री बालकृष्ण नवयुवक मंडल द्वारा 180, प्रकाश परिहार रसोइ द्वारा 80 तथा  केसरी नंदन रोटी सेवा द्वारा 160 व्यक्तियों को सुबह-शाम  भोजन पैकेट उपलब्ध करवाया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ