Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा मोहनगढ़ मंडल कार्यकर्ताओं ने 129वीं अंबेडकर जयंती मनाई

जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोहनगढ़ के मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साब की तस्वीर के आगे दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की । 


कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम चौधरी व युवा नेता मुकेश मेघवाल ने सम्बोधित किया । हिम्मताराम चौधरी ने संविधान निर्माता का जीवन परिचय देते हुए सामाजिक समरसता को जीवन मे उतारने की बात कही ।


युवा नेता मुकेश मेघवाल ने डॉ. अंबेडकर द्वारा हर क्षैत्र में उनके योगदान, विशेष रूप से संविधान निर्माण, शिक्षा, महिला अधिकार, बाल मजदूरी, रिजर्व बैंक की स्थापना, श्रमिक कल्याण, सामाजिक समरसता जैसे क्षैत्रों में उनके दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला व बाबा साब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । विजय गर्ग रामपुरा ने बाबा साब पर स्वरचित कविता का वाचन किया ।


सभी वक्ताओं ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के अंत में मण्डल अध्यक्ष विक्रमसिंह बालाना व जगदीश प्रसाद गांधी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।


इस अवसर पर विशाल खत्री, मुकुंद वासु, गिरधारी लोहिया, धर्मेंद्र खत्री, मूलाराम माली, मोतीलाल प्रजापत, नारायण बामनिया, वीरमराम, हुकम चौधरी, विराट कड़ेला, अर्जुनराम आदि कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ