Ticker

6/recent/ticker-posts

बजट के अभाव में भामाशाहों के भरोसे रही अजमेर के क्वारैंटाइन सेंटरों की व्यवस्था

अजमेर। उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर में संचालित क्वारैंटाइन सेंटर के लिए आवश्यक बजट समय पर आंवटित नहीं किये जाने के लिए राज्य सरकार पर संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगाया है। 


देवनानी ने कहा कि गत दिनों अजमेर में पाये गये कोरोना पाजीटिव मामलों के बाद बड़ी संख्या में लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया परन्तु राज्य सरकार ने इसके लिए आवश्यक बजट अब जाकर जारी किया है। इतने दिनों तक इन सेंटरों पर व्यवस्थाए भामाशाहों के भरौसे चल रही थी। देवनानी ने राज्य सरकार द्वारा बजट जारी करने में किये गये विलम्ब के लिए सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अजमेर के क्वारंटीन सेंटरों पर इतने दिनों से लोग परेशान हो रहे थे लेकिन सरकार बजट की व्यवस्था नहीं कर पाई।


आबादी क्षेत्र से विश्राम स्थली पर शिफ्ट करे क्वारैंटाइन सेंटर - 
विधायक वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन से फिर मांग की है कि शहर की आबादी क्षेत्र में स्थित क्वारैंटाइन सेंटरों को तत्काल कायड़ विश्रामस्थली पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा वहां पर 450 बेड की तैयारी कर ली गई है फिर भी अभी तक अविनाश माहेश्वरी स्कूल, बधिर विद्यालय, सम्राट स्कूल, टांक शिक्षा निकेतन, महावीर पब्लिक स्कूल, ख्वाजा माॅडल स्कूल आदि स्थानों पर संचालित क्वारैंटाइन सेंटरों को शिफ्ट नहीं किया गया है जबकि जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों द्वारा बार-बार यह मांग की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ