शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी) शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय के मेलनर्स प्रथम अशोक चौधरी के पौत्र अयांश का प्रथम जन्म दिन आज चिकित्सालय में 30 नवजात शिशुओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी 30 नवजात शिशुओं को नई ड्रेस बांटी गयी।
अशोक चौधरी ने बताया कि अपने पौत्र अयांश का पहला जन्मोत्सव लॉकडाउन के दौरान नहीं मना पाने की स्थिति को लेकर परिवार के सदस्यों की सहमति से आज उसके जन्म दिन पर चिकित्सालय में 30 नवजात शिशुओं को परिजनों की ओर से नयी ड्रेस देकर खुशिंया मनायी। इस दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अशोक जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रृद्वा जैन, मेल नर्स अशोक चौधरी, उनकी पत्नी ललिता, पुत्र वैभव, पुत्रवधु अलिषा व पौत्र अयांश मौजूद रहे। सभी 30 प्रसुताओं को बैड़ पर पहुंच कर जब ड्रेस बांटी गयी तो प्रसुताओं ने अयांश को खूब आर्शिवाद दिया।
अशोक चौधरी ने बताया कि पोत्र का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाना प्रस्तावित था पर लॉकडाउन के दौरान कार्यक्रम करना संभव नहीं था, इस कारण परिवार ने सहमति बनाकर आज जन्मोत्सव को नवजात शिशुओं के साथ मना कर नवाचार किया है।
0 टिप्पणियाँ