Ticker

6/recent/ticker-posts

अरवड़ बांध पर 53 मछुआरों के लिए पहुंचायी राशन सामग्री

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा क्षेत्र के सबसे बड़े 24 फिट भराव क्षमता वाले अरवड़ बांध पर मच्छली संग्रहण के लिए राजस्थान के बाहर से बिहार उत्तरप्रदेश राज्यों व जिलों से मजदूरी के लिए आये हुये करीब 53 मछुआरे लोकडाउन के चलते अपने घर नहीं जा पाए। ये सभी बांध पर ही रह रहे है।


फूलियाकलां तहसीलदार भगवती प्रसाद शर्मा आज अरवड़ बांध पर पहुंचे उनकी पहल पर इन सभी मछुआरों के लिए  राशन सामग्री की व्यवस्था की गई। यह सामग्री हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा खान द्वारा उपलब्ध कराई गई। तहसीलदार भगवती प्रसाद शर्मा, हिन्दुस्थान जिंक के यूनिट हेड विनोद कुमार, सीएसआर हेड दलपत सिंह चैहान, सह प्रबंधक सत्यनारायण टेलर, पटवारी अशोक कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी कालूराम कुमावत की मौजूदगी मे मछुआरों को खाद्य साम्रगी दी गई। फूलियाकलां तहसीलदार भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया की अरवड़ बांध पर आये हुए करीब 53 मछुआरों को प्रशासन की पहल पर हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा खान द्वारा खाद्य साम्रगी वितरित की गई इनके लिए  यही पर भोजन की व्यवस्था की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ