Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुमति प्रदान किये गये दुकानों को खोलने के निर्देश करें प्रदान : अजमेर व्यापारिक महासंघ

व्यापारिक महासंघ ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से की मांग          


अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने अजमेर शहर के प्रमुख बाजारो में दुकानदारों को दुकाने खोलने के क्लीयर एवं साफ आदेश प्रदान करने की मांग की है और कहा है कि जिन दुकानों को खोलने के सरकार के आदेश मिल चुके है उनको सुविधाजनक तरीके से बैखोफ दुकाने खोलने के आदेश प्रदान करें।


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि लॉकडाउन में व्यवसाय नहीं होने के साथ दुकान में रखा माल खराब होने से दुकानदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इसलिए महासघ के पदाधिकारियो ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा एवं जिला प्रशासन के संबंधित  अधिकारियो से मांग की है कि अलग अलग बाजारो के अध्यक्षो के माध्यम से जो दुकानदार सरकार की अनुमति में आते है उनको अपना व्यवसाय निर्भीक होकर करने की छूट प्रदान की जाये।


महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, कालीचरणदास खण्डेलवाल, मानमल गोयल, अनूप कुवेरा, सुरेश तम्बोली, राजीव निराला जैन, विनय चैनानी, मोहन गुवालानी, बालेश गोहिल, राजेन्द्र मूरजानी, राजेन्द्र निर्वाण, राजेश गोयल, भागचन्द दौलतानी, रणवीर सैनी, सरदार दिलीप सिंह, गोविन्द लालवानी, दिलीप सामनानी, किशोर विधानी, रमेश चेलानी, तरूण लालवानी, अशोक दुल्हानी मामा, ओम प्रकाश टांक, किशोर टेकवानी, बलबीर सिंह,बद्धरूद्दीन कुरेशी, बंटी आलवानी, मनोज झामनानी सहित अन्य ने जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप से सरकार द्वारा प्रदान खोलने योग्य दुकानदारों को अपनी दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ