Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षय तृतीया पर विशेष व्यापार करने वाले व्यापारियों को दी जाये सहायता : व्यापारिक महासंघ

व्यापारिक महासंघ ने की सरकार से की मांग कम आय वाले व्यापारियो को बिना ब्याज लोन दे
आर्थिक सहायता के रूप में कम से कम पांच हजार रूपये की सहायता प्रदान हो                     अजमेर। अक्षय तृतीया के आखातजी के त्यौहार के अबूझ सावे में दौरान अनेक छोटे छोटे तरीके से अपनी आर्य का साधन करके परिवार को पालन करने वाले, बैण्ड वाले, धोड़ी, हलवाई, कैटर्स, फोटोग्राफर्स, वीडियेाग्राफर्स, टेन्ट, माला फूल, लाईट डेकोरेशन, डी.जे साउण्ड, सैलून, पार्लर आदि का रोजगार शदियो के दौरान ही होता है उनका रोजगार इस सजीन में नही हो पाया है। 


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा एवं महासचिव रमेश लालवानी ने एवं अन्य पदाधिकारियो ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं भारत सरकार के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की हैं कि लॉकडाउन के अन्तर्गत लाखों की संख्या में छोटे व्यापारी जिनकी आय सालाना 60 हजार अथवा बहुत कम है उनको कम से कम पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिये और बैंको से बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जाना चाहिये। 


महासंध के संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, अशोक बुन्देल, नितिनसिंह, मानमल गोयल, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, अनूप कुवेरा, सुरेश तम्बोली, राजीव निराला जैन, विनय चैनानी, बालेश गोहिल, राजेन्द्र मूरजानी, कमल अभिचन्दानी, सागर मीणा, राजेश गोयल, भागचन्द दौलतानी, रणवीर सैनी, सरदार दिलीप सिंह, दिलीप सामनानी, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी, सरदार बलबीर सिंह, रमेश चेलानी, अशोक दुल्हानी मामा, ओम प्रकाश टांक, किशोर टेकवानी, बद्धरूद्दीन कुरेशी, बंटी आलवानी, शराफत हुसैन धोसी, महेश पिंजलानी, हरीश बच्चानी, तरूण लालवानी, लेखराज ठकुर, नितेश भाटिया सहित अन्य ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ